बहुत बढ़िया अवसर रहा, इसे अख़बार के लायक सुस्पष्ट और प्रभावशाली न्यूज़ रिपोर्ट के रूप में इस तरह लिखा जा सकता है:
पटना।गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी के आवास पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश जदयू के सचिव एवं नरकटियागंज विधानसभा (पश्चिम चम्पारण) के सह प्रभारी श्री साकेत सिंह ने शिरकत की। इस गरिमामय अवसर पर श्री सिंह को महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लेडी गार्नर जी तथा उनके सुपुत्र से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में बिहार के शिल्पकार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री संजय कुमार झा जी, बिहार के यशस्वी उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी एवं आदरणीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके साथ ही बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार जी, आईजी श्री विकास वैभव जी सहित अनेक माननीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
राजभवन परिसर में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार की समृद्ध संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा। श्री साकेत सिंह ने इस अवसर को गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता को और मजबूत करते हैं।

