Sunday, January 25, 2026

National

spot_img

पटना सिटी में ATULYAM Patna City का भव्य उद्घाटन, हाईटेक जांच सुविधाओं की शुरुआत

पटना सिटी। अशोक राजपथ स्थित पड़री की हवेली के पास रविवार को ATULYAM Patna City का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अत्याधुनिक जांच केंद्र का उद्घाटन डॉ. अमर कुमार सिंह, डॉ. ममता सिंह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. अमित आनंद, डॉ. अजय कुमार जायसवाल, डॉ. रामेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. वी.बी. गोलवारा, डॉ. (कैप्टन) एच.एल. साहू एवं डॉ. केवल शरण दे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर शहर के अनेक वरिष्ठ चिकित्सक, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह को लेकर पूरे इलाके में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

उद्घाटन के बाद डॉ. अमर कुमार सिंह ने कहा कि पटना सिटी क्षेत्र में पहली बार इतनी उन्नत और हाईटेक जांच सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य आम लोगों को कम समय में, उचित लागत पर और सटीक जांच सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि इलाज में अनावश्यक देरी न हो।

डॉ. ममता सिंह ने कहा कि ATULYAM Patna City, ATULYAM समूह की चौथी शाखा है। इससे पहले इसकी मुख्य शाखा राजेंद्र नगर रोड नंबर 2 में, दूसरी कंकड़बाग में और तीसरी सगुना मोड़ में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। इसके अलावा वर्षों से संचालित डॉ. अमर’स इमेजिंग क्लिनिक भी मरीजों के बीच विश्वसनीयता का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि ATULYAM Patna City पटना सिटी और आसपास के क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात है।

उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र में डिजिटल रेडियोलॉजी सिस्टम, डिजिटल एक्स-रे, 3D एवं 4D अल्ट्रासाउंड, कलर डॉप्लर, इकोकार्डियोग्राफी, मल्टी-डिटेक्टर वॉल्यूम सीटी स्कैनर तथा नॉन-वेस्कुलर इंटरवेंशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शुरू की गई हैं। बहुत जल्द यहां एमआरआई की सुविधा भी शुरू की जाएगी।चिकित्सकों ने बताया कि इस केंद्र के शुरू होने से अब पटना सिटी के मरीजों को बड़ी जांचों के लिए शहर के दूसरे हिस्सों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें स्थानीय स्तर पर ही विश्वस्तरीय जांच सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।इस केंद्र में डॉ. अमित आनंद सिटिंग रेडियोलॉजिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने केंद्र का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध आधुनिक मशीनों एवं सुविधाओं की सराहना की। उद्घाटन समारोह सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

International

spot_img

पटना सिटी में ATULYAM Patna City का भव्य उद्घाटन, हाईटेक जांच सुविधाओं की शुरुआत

पटना सिटी। अशोक राजपथ स्थित पड़री की हवेली के पास रविवार को ATULYAM Patna City का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अत्याधुनिक जांच केंद्र का उद्घाटन डॉ. अमर कुमार सिंह, डॉ. ममता सिंह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. अमित आनंद, डॉ. अजय कुमार जायसवाल, डॉ. रामेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. वी.बी. गोलवारा, डॉ. (कैप्टन) एच.एल. साहू एवं डॉ. केवल शरण दे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर शहर के अनेक वरिष्ठ चिकित्सक, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह को लेकर पूरे इलाके में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

उद्घाटन के बाद डॉ. अमर कुमार सिंह ने कहा कि पटना सिटी क्षेत्र में पहली बार इतनी उन्नत और हाईटेक जांच सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य आम लोगों को कम समय में, उचित लागत पर और सटीक जांच सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि इलाज में अनावश्यक देरी न हो।

डॉ. ममता सिंह ने कहा कि ATULYAM Patna City, ATULYAM समूह की चौथी शाखा है। इससे पहले इसकी मुख्य शाखा राजेंद्र नगर रोड नंबर 2 में, दूसरी कंकड़बाग में और तीसरी सगुना मोड़ में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। इसके अलावा वर्षों से संचालित डॉ. अमर’स इमेजिंग क्लिनिक भी मरीजों के बीच विश्वसनीयता का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि ATULYAM Patna City पटना सिटी और आसपास के क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात है।

उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र में डिजिटल रेडियोलॉजी सिस्टम, डिजिटल एक्स-रे, 3D एवं 4D अल्ट्रासाउंड, कलर डॉप्लर, इकोकार्डियोग्राफी, मल्टी-डिटेक्टर वॉल्यूम सीटी स्कैनर तथा नॉन-वेस्कुलर इंटरवेंशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शुरू की गई हैं। बहुत जल्द यहां एमआरआई की सुविधा भी शुरू की जाएगी।चिकित्सकों ने बताया कि इस केंद्र के शुरू होने से अब पटना सिटी के मरीजों को बड़ी जांचों के लिए शहर के दूसरे हिस्सों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें स्थानीय स्तर पर ही विश्वस्तरीय जांच सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।इस केंद्र में डॉ. अमित आनंद सिटिंग रेडियोलॉजिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने केंद्र का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध आधुनिक मशीनों एवं सुविधाओं की सराहना की। उद्घाटन समारोह सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES